गया: गया में दो गांवों के बीच मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष की ओर से जमकर गोलीबारी की गई। हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। लेकिन इस मसले पर किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत मुफस्सिल थाने में नहीं दी गई है। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरे पंचायत से सामने आ रही।
सूत्रों का कहना है कि होली के दिन आड़े तिरछे बाइक चला रहे मीरगंज के युवक ने भोरे गांव के निकट ठोकर मार दिया। इस पर भोरे गांव वालों ने युवक के साथ सुनी की थी। सूत्रों का कहना है कि युवक की कुछ लोगों ने दो चार थप्पड़ भी जड़ दिए थे। इस पर युवक ने घटना की जानकारी अपने गांव के लोगों को दी थी। गांव के कुछ लोग अगले दिन युवक के साथ हुई बदतमीज का विरोध जताने भोरे गांव पहुंचे थे। भोरे गांव के लोगों ने भी मीरगंज के लोगों के समक्ष अपनी बात रखी थी। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी भी हो गई थी।
लेकिन दूसरी ओर मीरगंज का युवक अपने साथियों को एकत्रित कर शाम के वक्त भोरे बाजार में पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान बाजार में अफरातफरी मच गई। कुछ लोग बाजार से भागने लगे तो कुछ लोग एकत्रित भी होने लगे। लोगों को एकत्रित होता देख गोलीबारी करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। सूत्रों को कहना है कि गोलीबारी करने वाले युवक छह बाइक से आए थे। उनकी संख्या एक दर्जन से अधिक थी। सूत्रों का कहना है कि यह लड़ाई जाति का रूप ले ली थी। घटना स्थल का एसडीपीओ वजीरगंज ने भी जायजा लिया है।