बेतिया: लड़की से शादी का वादा किया और फिर तीन साल तक उसका योन शोषण करता रहा. अचानक एक दिन आरोपी और उसके घरवालों ने लड़की को घर से धक्के मारकर निकाल दिया. मामला बिहार के बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज नगर का है. आरोप है कि लड़की का 3 साल से यौन शोषण किया जा रहा था. तीन साल बाद आरोपी ने लड़की के साथ हद से ज्यादा बुरा बर्ताव करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद लड़की के पिता ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.
शादी का झांसा देकर लड़की का यौन शोषण
एफआईआर में पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के दस लोगों को आरोपित किया गया है. पिता ने एफआईआर में कहा है कि साल 2021 से ही आरोपी मेरी पुत्री का बहला फुसलाकर यौन शौषण करता रहा. आरोपी मेरी बेटी को कईन बार रक्सौल भी ले जाकर रखता था और उसके साथ यौन शोषण करता था.
