पैसे का लालच देकर द’लाल ने युवक को भेजा सऊदी अरब, कंपनी ने बना दिया बंधुआ मजदूर

कैमूर: कैमूर जिले से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. जहां कंपनी में अच्छे पदों पर नौकरी दिलाने और अच्छी तनखाह दिलाने का लालच देकर दलाल ने जिले के चांद थाना क्षेत्र के बगछडा गांव के सुगंध सिंह के पुत्र हेम प्रताप पटेल को सऊदी अरब भेज दिया, लेकिन ना अच्छी तनखा मिली, ना ही भरपेट भोजन और परिजनों से बात भी करने को नहीं दिया जा रहा था. किसी तरह अपने सहकर्मी के मोबाइल से चोरी छुपे वीडियो बना कर परिजनों को भेजी और भारत वापसी की गुहार लगाई. वीडियो और आवेदन लेकर परिजन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ के पास पहुंचे जहां अपने बेटे को सकुशल वापसी कराने का गुहार उन्होंने लगाई है.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन : चार वर्षों से सहरसा में पेंशन के लिए भटक रहे मुक्त बंधुआ  मजदूर - Social Security Pension: Free bonded laborers wandering for pension  in Saharsa for four yearsदलाल ने भेजा था सऊदी अरब

दरअसल डेढ़ माह पहले छत्तीसगढ़ के रहने वाले दलाल नीरज कुमार सोनी द्वारा उसे सऊदी अरब भेजा गया था. मामले में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मेरे बड़े भाई दलाल के चक्कर में आकर सऊदी अरब गए हैं, वहां उनको ना तो तनख्वा मिल रही है और ना ही भोजन मिल रहा है. जबरजस्ती 18 घंटे काम कराया जा रहा है. कंपनी आने के बाद अन्य साथी के मोबाइल से वीडियो कॉलिंग कर बात करते हैं और वीडियो बनाकर मुझे भेजते हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ तीन लोग और वहां फसे हुए हैं.

दलाल पर होगी कार्रवाई 

मामले में भभुआ डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि बगक्षरा गांव के कुछ लोग मिलने आए थे. उन्होंने आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया कि हेम प्रताप पटेल सऊदी अरब में नौकरी करने गए थे और वहां जाकर फस गए हैं. उन्होंने कहा कि विभाग में बात की जा रही है और जो दलाल छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading