जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है. घटना झाझा थाना क्षेत्र के कोहवरवा झाझा मुख्य मार्ग स्थित धमना मोड़ के पास बुधवार की सुबह हुई है. जहां बालू लोड एक हाइवा ट्रक ने एक वृद्ध शख्स को कुचल दिया. दुर्घटना में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक वृद्ध की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी जितेंद्र तुरी के रुप में की गई है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे.
मजदूरी करता था मृतक
आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम में लोग काफी देर तक फंसे रहे. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति मजदूरी का काम करता था और किसी काम को लेकर कोहवरवा झाझा मुख्य मार्ग स्थित धमना मोड़ गया था. इस दौरान दो बालू लोड हाइवा ट्रक ने अवरटेक करने के चक्कर में उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है.
आक्रोशित लोगों ने की मांग
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई. हालांकि खबर लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क जाम कर अपनी मांग पर डटे हुए हैं. वो लगातार ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.