ससुर को ब’चाने में गई बहू की जा’न, महिला की ईंट-प’त्थर से की गई थी पि’टाई

पटना: राजधानी पटना के पिपरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव में आपसी विवाद में महिला की मौत का मामला सामने आया है. दो पक्षों के बीच शुरू मारपीट के दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले. इसबीच झगड़ा और मारपीट होते देख झगड़ा छुड़ाने गई एक 25 वर्षीय महिला को सिर पर ईंट से वार कर जख्मी कर दिया. महिला की पहचान पंकज कुमार की पत्नी सरिता देवी के देवी के रूप में हुई है. महिला पक्ष ने मामले में 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है.

In Bhagalpur after killing a woman a madman chopped off her hands and feet  know the whole matter - भागलपुर में श्रद्धा हत्याकांड पार्ट-2, सिरफिरे ने  महिला की हत्या के बाद काटेससुर को बचाने गई महिला की मौत

कल्याणपुर पंचायत में बच्चों की लड़ाई में अचानक से ईंट-पत्थर चलने की घटना सामने आई है. इस दौरान ससुर को बचाने गई बहू सरिता देवी को एक पत्थर लग गया जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. महिला को इलाज के लिए पुनपुन प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. इस पूरे मामले में 7 लोगों पर थाने में फर्द ब्यान लिया गया है और मामले को पिपरा थाना में ट्रांसफर किया जाएगा.पत्थरों से मारकर महिला को किया जख्मी

मृतका सरिता देवी के पति पंकज यादव ने बताया कि एक मामूली विवाद में हमारे पिता बीच-बचाव करने गए थे. जिसके बाद उन्हें बचाने के लिए मेरी पत्नी गई थी, जहां उसके ऊपर पत्थर की बौछार कर दी गई. इससे उसके सिर पर गहरी चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वहीं पूरे मामले में महिला के परिजनों ने 7 लोगों पर केस दर्ज कराया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading