रेलवे ट्रैक पर ल’टका इलेक्ट्रिक तार, पोल के पास पहुंचते ही हैंग होने लगा इंजन; घंटों परिचालन ठप

कटिहार – बरौनी रेलखंड पर बुधवार की दोपहर अपलाइन ट्रैक के ऊपर का इलेक्ट्रिक तार लटक गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक इस ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे रेल कर्मी लटके हुए तार को दुरुस्त करने में जुट गए। इसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। इस दौरान घटनास्थल पर एक मेमू स्पेशल ट्रेन के अलावा मानसी, महेशखूंट और पसराहा स्टेशन पर कई यात्री और मालगाड़ी खड़ी रही। Bihar :रेलवे ट्रैक पर लटका इलेक्ट्रिक तार, पोल के पास पहुंचते ही हैंग होने  लगा इंजन; डेढ़ घंटा तक परिचालन ठप - Bihar: Electric Wire Hanging On Railway  Track, Operation ...रेलवे के अनुसार, मानसी और खगड़िया जंक्शन के बीच एकनिया ढ़ाला स्थित पोल संख्या 116/7 के पास अप ट्रैक पर अचानक तार लटक गया। इस दौरान सहरसा से समस्तीपुर जा रही ट्रेन संख्या 05275 मेमू स्पेशल ट्रेन जो मानसी जंक्शन से खुली थी। उक्त पोल संख्या के पास पहुंचते ही ट्रेन का इंजन हैंग होने लगा। इसके बाद आननफानन में ट्रेन को रोककर इसकी जानकारी मानसी के स्टेशन मास्टर को दी गई।

चलती ट्रेन से मवेशी का चारा फेंकने से गिरा तार, 2 गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने कहना है कि पशुपालकों  द्वारा उक्त पोल संख्या के पास चलती ट्रेन से पशु का चारा फेंकने से तार लटक गया। इस मामले में मानसी आरपीएफ ने 2 पशुपालकों को गिरफ्तार किया है। अप रेलवे ट्रैक पर मेमू स्पेशल ट्रेन रूकी रहने से सवार यात्री परेशान होते रहे। वहीं दूसरी तरफ विभिन्न स्टेशनों पर कई यात्री और मालगाड़ी रुकी रही।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading