पटना: रविवार को पटना जंक्शन पर टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो प्रसारित करने की घटना की जांच लगातार चल रही है। इसी जांच को कर रही पटना आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने कोलकाता की निजी कंपनी दत्ता स्टूडियो कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के कर्मचारियों को नया समन भेजा है।
ये नया समन बुधवार को मामले के संबंध में भेजा गया। जांच दल ने उन्हें जल्द से जल्द पेश होने और जांच में सहयोग करने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर रेलवे आरपीएफ और आईटी अधिनियमों के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा। दानापुर आरपीएफ के वरिष्ठ कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा ने कहा, ‘घटना को गंभीरता से लेते हुए हमने फर्म के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं।’
पटना जंक्शन पर डर्टी फिल्म कांड में नया समन
पटना आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक, हालांकि यह पुष्टि हो गई है कि रविवार को यहां कोलकाता स्थित फर्म के कार्यालय से टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलाया गया था। रेलवे पुलिस आगे की पूछताछ के लिए उस ऑपरेटर की तलाश कर रही है, जो उस दिन पटना जंक्शन पर ड्यूटी पर था। दरअसल, फर्म के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद से वह गिरफ्तारी से बच रहा है जैसा कि सूत्रों ने कहा। फर्म ने सभी 10 प्लेटफार्मों पर स्थापित टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए पटना जंक्शन पर ड्यूटी पर तीन कर्मचारियों को तैनात किया था। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी संबंधित रेलवे अधिकारियों से मामले में एक निवारक कदम उठाने और दोषियों को जल्द कानून के कटघरे में लाने को कहा है। आपको बता दें कि पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 की स्क्रीन पर डर्टी वीडियो चलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया था।
Like this:
Like Loading...