मोदी जी इज नर्वस…राहुल गांधी की सजा पर ऐसे ही बहुत कुछ बोल गए तेजस्वी….

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पर जुबानी हमला करते हुए कांग्रेस सहित सभी गैर भाजपा पार्टियों को एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी इज नर्वस… ही इज नॉट कॉंफिडेंट अबाउट 2024 जेनरल इलेक्शन।Bihar:मोदी जी इज नर्वस...राहुल गांधी की सजा पर ऐसे ही बहुत कुछ बोल गए  तेजस्वी - Bihar: Modi Ji Is Nervous… Tejashwi Spoke A Lot Like This On The  Punishment Of Rahulअघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है
दरअसल विधान मंडल से निकलते समय उन्होंने कहा कि जो अभी हो रहा है आज तक ऐसा नहीं हुआ था। देश में क्या माहौल है यह सब लोग जान रहे हैं और देख भी रहे हैं। यहां घोषित इमरजेंसी नहीं अघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है। गैर भाजपाई नेताओं को या भाजपा के खिलाफ कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी प्रोफेशन का हो अगर सच बोलता है या सच का आइना दिखाता है तो सरकार उसे कोई ना कोई षड्यंत्र रच कर या किसी न किसी तरीके से उसपर कार्रवाई करवा देती है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले के संबंध में तो हम कुछ नहीं कहेंगे लेकिन देश का एक एक व्यक्ति यह बात जान रहा है कि राहुल गांधी जी के साथ ऐसा क्यों हुआ। यह एक्शन यह भी दिखाता है कि मोदी जी इज नर्वस… ही इज नॉट कॉन्फिडेंट अबाउट 2024 जेनरल इलेक्शन।

क्या है मामला
दरअसल राहुल गांधी को गुजरात के कोर्ट ने मानहानि का दोषी करार देते हुए 15 हजार रुपये का जुर्माना करते हुए दो साल की कैद की सजा सुनाई है ।  राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपनाम पर टिप्पणी किया था जिसको लेकर राहुल गाँधी पर केस हुआ था।

विपक्ष को एकजुट होने का दिया संकेत
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इतना जरूर कहूंगा कि विपक्ष के सभी लोग, कांग्रेस के सभी साथी, सभी रीजनल पार्टी जो भाजपा के वैचारिक विरोधी हैं, सभी लोगों को देर नहीं करना चाहिए । एक होकर मजबूती के साथ लड़ाई लड़ने की जरूरत है। आज तक ऐसा नहीं हुआ जो अभी हो रहा है कुछ दिन और अगर यह रहेंगे तो लोकतंत्र और संविधान सब खत्म कर देंगे गांधीजी के विचार को खत्म करना चाहते हैं। अम्बेडकर के विचार को खत्म करना चाहते हैं।

डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है 
तेजस्वी यादव ने नोटबंदी को स्कैम बताते हुए कहा कि इन्होंने नोटबंदी किया था। लेकिन क्या हुआ सबको पता है। कितना बड़ा स्कैम था नोटबंदी का । अगर दोबारा आएंगे तो नोट पर गांधी जी के जगह इन्हीं का फोटो छपेगा । अगर इस तरह का काम हो रहा है तो लोगों को ड़रने की जरूरत नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading