पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में शादीशुदा महिला की हत्या कर घर में शव को फंदे से लटकाने का चौकाने वाला मामला सामने आया है. हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना अमौर थाना क्षेत्र के भक्ताही गांव की है.
महिला को प्रेमजाल में फंसा लेकर भाग गया था युवक
पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के भक्ताही गांव में शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसा गांव के एक युवक फरार हो गया था. कुछ दिन के बाद महिला को उसके घर लाकर घर में उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी युवक फरार बताया गया महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी है.
जलावन घर में कर दी हत्या
घटना के संबंध में मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पहले से शादीशुदा थी. जिसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. गांव के ही एक युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर घर से लेकर फरार हो गया था. करीब 3 महीने बाद महिला को लेकर उसके घर आया. फिर उसकी हत्या कर गांव में बने जलावन घर फंदे से लटका फरार हो गया.परिजन ने स्थानीय थाने में युवक के ऊपर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. बताया जाता है कि महिला का पहला पति छोटा मोटा गांव में व्यापार करता है.