बिहार बोर्ड के 10वीं यानी मैट्रिक का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा मंगलवार शाम तक दसवीं के रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा करने की संभावना है। हालांकि, 31 मार्च से पहले किसी भी दिन रिजल्ट जारी हो सकता है। मंगलवार 21 मार्च को बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी करते वक्त प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई थी।
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में 14 फरवरी से 22 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा के लिए 16,37,414 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की गई थी।
परीक्षा खत्म होने के बाद से छात्र-छात्राएं बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। BSEB की तरफ से अभी तक 10वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, पिछले वर्षों के रुझानों के आधार पर देखा जाए, तो Bihar Board BSEB 10वीं का परिणाम 31 मार्च 2023 तक जारी होने की उम्मीद है।
10वीं का परिणाम चेक करने का आसान तरीका (How to check Bihar Board 10th Result)
बिहार बोर्ड मैट्रिक के परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स में अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
- बीएसईबी की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिख रहे Matric Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें।
- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।