बेगूसराय : बेगूसराय में एक निजी क्लिनिक में मरीज की मौत के बाद नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और क्लिनिक के कर्मियों की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है। आक्रोशित लोग नगर निगम चौक के पास सड़क को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम चौक के समीप की है। मृतक बरौनी थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी नाथो राम के पुत्र लालबाबू राम (30) बताए जाते हैं।
बाइक से आया था मरीज परिजनों का कहना है लालबाबू राम चार पहिये वाहन के चालाक थे। उन्हें नस की समस्या थी जिस वजह से उठने बैठने में उनको परेशानी होती थी। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे लाल बाबू राम अपने साले गुलशन के साथ बाइक पर बैठकर क्लिनिक पहुंचे। क्लिनिक में मौजूद स्टाफों ने उनका नम्बर लगा दिया। करीब 12 बजे डॉक्टर आए लेकिन परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर देखे नहीं और चले गये। तब तक मरीज को पानी चढ़ाया जाने लगा। इस तरह शाम हो गई।
डॉक्टर ऑनलाइन देख कर बतायेंगे दवा
परिजनों का कहना है कि हमलोग बार बार कह रहे थे कि अगर डॉक्टर नहीं आ सकते तो मुझे यहां से जाने दीजिये। लेकिन स्टाफों का कहना था कि कोई दिक्कत नहीं है, मरीज ठीक हो जायेंगे। इस तरह जब रात हो लगी तब परिजन परिजन परेशान होने लगे। जब परिजन डॉक्टर को बुलाने का दबाब देने लगे तब स्टाफ ने कहा कि डॉक्टर साहब ऑनलाइन देखेंगे और दवा देंगे। इसी क्रम में रात करीब 12 बजे मरीज की मौत हो गई।
नगर निगम चौक किया जाम
मौत से नाराज परिजनों ने निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा किया। साथ ही परिजनों ने नगर निगम चौक के पास सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही मरीज की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं।
स्टाफ ने माना डॉक्टर की है गलती
परिजनों का कहना है कि वहां के एक स्टाफ ने माना कि डॉक्टर से गलती हुई है। परिजनों के द्वारा लगातार कहा गया कि तबीयत और ज्यादा बिगड़ रही है लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर नहीं आए। आखिरकार रात में लाल बाबू राम की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि गलत तरीके से इलाज किया गया है जिसके कारण लालबाबू की मौत हुई है। इस मामले में दोषी डॉक्टर है और कर्मचारी पर हत्या का मामला दर्ज हो तभी यह मामला शांत होगा।