मधेपुरा: बिहार में मधेपुरा सदर अनुमंडल के घैलाढ़ थाना मुख्यालय के वार्ड नंबर एक से एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ससुराल वाले फिलहाल घर से फरार हैं। मृतका की पहचान सुपौल जिले के भीमपुर वार्ड नंबर छह निवासी जयप्रकाश कारपत की बेटी राज रानी (22) के रूप में की गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्या की जानकारी मृतका के पिता को दी। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।
मृतका राज रानी
मृतका राज रानी के पिता जयप्रकाश कारपत ने बताया कि घैलाढ़ वार्ड नंबर एक निवासी राजा मंडल से उसकी बेटी का करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब छह महीने पहले दोनों ने आपस में शादी कर ली। फिर दोनों पक्ष के लोगों ने इस शादी को स्वीकार कर लिया और 60 हजार रुपये दहेज देकर शादी हुई। लेकिन शादी के समय से ही राज रानी के ससुराल वालों ने उसके पति को कहीं गायब कर दिया।
जयप्रकाश ने बताया कि शादी के बाद से मेरी बेटी ससुराल में ही रह रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां करीब एक महीने से मेरी बेटी को और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। वहीं, आज सुबह मुझे मेरी बेटी के ससुराल के गांव के किसी व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि आपकी बेटी की मृत्यु हो गई है। फिर हम उसके ससुराल पहुंचे तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। मुझे आशंका है कि मेरी बेटी की दहेज को लेकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी है और अभी इनके ससुराल के सभी लोग फरार हैं। इस मामले में एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल ससुराल वाले फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।