मुजफ्फरपुर में 23 साल की महिला घर में जिं’दा ज’ली, खाना बनाने के दौरान हुआ हा’दसा

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र स्थित सहदुलापुर गांव में मंगलवार को 23 साल की महिला जिंदा जल गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घर में खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ। इस दौरान उसे घर से भागने तक का मौका नहीं मिला। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। फिर उन्होंने आग लगने की सूचना सकरा पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस ने फायरब्रिगेड को सूचना दी, उसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वहीं, सकरा पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

Bihar:मुजफ्फरपुर में 23 साल की महिला घर में जिंदा जली, खाना बनाने के दौरान  हुआ हादसा - Woman Burnt Alive In House Due To Fire While Cooking In  Muzaffarpur - Amar Ujalaजानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान सहदुलापुर गांव निवासी सोनू कुमार की पत्नी प्रीति देवी (23) के रूप में हुई है। वह घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान चूल्हे से चिंगारी निकली। हवा तेज होने की वजह से आग पूरे घर में फैल गई। इस हादसे में महिला बुरी तरह जल गई, इसके बाद उसकी मौत हो गई। प्रीति देवी के दो बच्चे हैं।

मृतका के पति सोनू ने बताया कि पत्नी खाना बना रही थी। वे लोग बाहर थे। उसी वक्त चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई। देखते ही देखते पूरे घर में आग फैलने लगी। प्रीति को लगा की बच्चे घर के भीतर हैं। वह उन्हें बचाने अंदर घुस गई। लेकिन, बच्चे अंदर नहीं थे। उसना भागना चाहा लेकिन उसे बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और वह जिंदा जल गई। घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading