बिहार बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होने वाला है. बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड 1.15 बजे तक मैट्रिक का परिणाम जारी करने वाला है. बिहार बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट जारी होते ही इसकी घोषणा ट्विटर पर कर दी जाएगी.
रिजल्ट जारी होते समय जरूरी नहीं है कि हर किसी के पास इंटरनेट कनेक्शन हो. कई बार सर्वर पर लोड बढ़ जाने से वेबसाइट भी क्रैश हो जाती है. इस स्थिति में बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है . इसके लिए आपके फोन में एसएमएस वाला प्लान जरूर होना चाहिए.
फोन पर आ जाएगा रिजल्ट
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट को लेकर काफी बेचैन रहते हैं. ऐसे में परिणाम घोषित होने की सूचना मिलते ही उनके लिए इंतजार करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे समय पर लगता है कि बस किसी भी तरह से रिजल्ट तुरंत मिल जाए. लेकिन कई बार नेटवर्क साथ नहीं देता है. ऐसे में अपना रोल नंबर अपने पास रखें और तुरंत एसएमएस से रिजल्ट चेक कर लें.

BSEB Bihar Board 10th Result 2023 एसएमएस पर कैसे मिलेगा रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट एसएमएस से देखने के लिए आपको सिर्फ 2 स्टेप्स का काम है. बोर्ड की इस सुविधा से स्टूडेंट्स और अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी.
स्टेप 1- एसएमएस के जरिए बिहार बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए फोन के मैसेजिंग ऐप पर BIHAR10 <space>ROLLNUMBER टाइप करें.
स्टेप 2- बस इतना करने के बाद अपना रोल नंबर 56263 पर भेज दें.
कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रिजल्ट फोन पर आ जाएगा. हालांकि, ऐसा रिजल्ट जारी होने के बाद ही करें, उससे पहले एसएमएस करने से कोई फायदा नहीं मिलेगा.