मुजफ्फरपुर: बिहार बोर्ड की 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। सूबे में 489 अंक लाकर रुमान अशरफ ने टॉप किया है। इसी के साथ मुजफ्फरपुर जिले के टॉप तीन में इस वर्ष शामिल छात्रों के नाम भी स्पष्ट हो गया है। जहां सिब्तैन रजा ने 476 अंक लाकर जिला टॉपर का ताज अपने नाम करवा लिया है। वहीं आरपीएस स्कूल पोखरैरा के छात्र रमन कुमार ने 475 अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उत्क्रमित झपहां मुशहरी के छात्र अलोक कुमार ने 474 अंक लाकर टॉपर लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

