प्रेम-विवाह का ऐसा अंजाम…पहाड़ी से पत्नी को फें’का, मृ’त समझकर हुआ फ’रार

जमुई: प्रेम-विवाह के चार साल बाद एक पति ने अपनी पत्नी को रविवार को पहाड़ी से नीचे धकेल दिया। इस पर भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने पत्थर से उसका चेहरा कूच दिया और पत्नी को मृत समझकर मौके से फरार हो गया। उस रास्ते से गुजर रहे वाहन चालक ने महिला को उपचार के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया। महिला की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र स्थित तरबन्ना गांव निवासी सिकंदर महतो की पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है।

पांच गांव में मोबाइल काम नहीं करता, पहाड़ियों पर ही मिलता है नेटवर्क इसलिए  नाम रख दिए बीएसएनल, आइडिया और जियो पहाड़ी | Mobile does not work in five  villages ...पहाड़ी से पत्नी को फेंका, पत्थर से कूचा

जख्मी निशा ने बताया कि 2019 में उसने गांव के ही राज रंजन मिश्रा से प्रेम-विवाह किया था। पति ने नई कार खरीदी थी और इस मौके पर रविवार सुबह आठ बजे कार से वह पति के साथ पूजा करने के लिए देवघर निकली थी। दोपहर में बटिया घाटी के पास पहुंचने पर पति ने टॉयलेट जाने व सेल्फी लेने के बहाने गाड़ी रोक दी।

इसके बाद वह निशा को लेकर पहाड़ी पर पहुंचा। वहां उसने निशा को खाने के लिए चिप्स दिया। चिप्स खाते ही निशा को बेहोशी आने लगी। तब राज ने उसका गला घोंटकर उसे पहाड़ी से नीचे फेंक दिया। उसके चेहरे को भी उसने पत्थर से कूच दिया। फिर उसे मृत समझकर वो वहां से फरार हो गया।

मृत समझकर हुआ फरार

प्राप्त जानकारी के अनुसार निशा तीन महीने के गर्भ से भी है।  करीब तीन घंटे के बाद होश आने पर गाड़ियों की आवाज सुनकर निशा किसी तरह सड़क पर पहुंची। यहां एक व्यक्ति ने उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।

चिकित्सक ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद निशा को बेहतर उपचार के लिए जमुई रेफर कर दिया जाएगा। घटना की जानकारी पाकर चकाई थाना के एसआइ नरेंद्र सिंह एवं अविनाश कुमार चौधरी अस्पताल पहुंचे। महिला का बयान लेने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading