बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में केस वापस नहीं लेने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर महिला समेत चार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाछी की है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दबंग चार लोगों को लाठी-डंडे से पीटते दिख रहे हैं। घायलों में लगभग 70 साल के बुजुर्ग नुनु लाल दास, उनकी पत्नी सुशीला देवी तथा टुनटुन दास की बेटी चांदनी कुमारी और पुत्र दीपक कुमार शामिल हैं।

परिजनों ने बताया कि मारपीट की घटना में केस दर्ज हुआ था। उस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हैं। उन्होंने बताया कि उस केस को वापस लेने की धमकी आरोपियों की ओर से लगातार दी जा रही थी। केस वापस लेने से इनकार करने पर रविवार की शाम लगभग आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने घर पर हमला बोल दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे और ईंट से पीटा। फिर मरा समझकर सभी आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। फिलहाल सभी जख्मी बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती रहकर इलाजरत हैं। जहां महिला समेत दो बुजुर्गों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।