बेगूसराय. बिहार का बेगूसराय मेधा एवं प्रतिभाओं की धरती रही है. यहां के खिलाड़ी सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी काबिलियत का लोहा मनवाकर जिले का मान बढ़ा रहे हैं. यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है. इसी कड़ी में ओडिशा में संपन्न हुए 36वीं सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय की चाहत प्रिया भारती ने रजत पदक पर कब्जा जमाया. ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान मे आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 1200 खिलाड़ी ने भाग लिया.

