मधुबनी: बिहार के मधुबनी में महिला का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान डुमरा गांव के मो कमरुल की पत्नी 24 वर्षीय सायरा खातून के रूप में हुई है. घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की है. ससुराल पक्ष के अनुसार मृतका ने आत्महत्या कर अपनी जान दी है. बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में मृतका अकेले थी, उसका पति राज मिस्त्री का काम करता है वो काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था. वहीं महिला की सास और ननद जलावन का पत्ता बटोरने बगीचा गए थे.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
मामले में बाबूबरही थाना के बरहरा गांव निवासी मृतका के पिता मो रहमान का कहना है कि उसकी पुत्री की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. तीन साल पहले उसने अपनी बेटी की शादी बड़े धूम-धाम से की थी. हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही आये दिन ससुराल वाले उसके साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित करते थे. घटना की खबर मिलते ही रुद्रपुर थाना की पुलिस मौके पहुंच गई. तबतक मृतका के ससुराल के सभी लोग फरार हो गए.

क्या कहती है पुलिस
रुद्रपुर थानाध्यक्षा आयशा कुमारी ने बताया कि शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा. महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है पुलिस इसकी तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की महिला की मैत कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.