राजधानी पटना समेत प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. प्रदेश में तेज हवा चल रही है, वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों में पटना समेत कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होगी. बता दें कि राज्य में दूसरे दिन भी तेज सतही हवा का प्रवाह जारी रहा. हवा का प्रवाह 10-15 किमी प्रति घंटा था, जबकि हवा की गति 25-30 किमी प्रति घंटा थी. साथ ही इसका असर पटना समेत राज्य के दक्षिणी हिस्सों में ज्यादा देखने को मिला.
आपको बता दें कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में तेज हवा का प्रवाह जारी रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार विदर्भ होते हुए मध्य प्रदेश से तमिलनाडु तक एक ट्रफ बनी है. इनके प्रभाव से प्रदेश में हवा की गति बढ़ने की संभावना है, इस दौरान प्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा. पटना सहित राज्य के 23 जिलों के अधिकतम तापमान में शुक्रवार को वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें शेखपुरा और खगड़िया में अधिकतम अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, पटना का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दरभंगा, भागलपुर, गया के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी दर्ज की गई है.
इन शहरों के तापमान में बढ़ोतरी
साथ ही आपको बता दें कि राजधानी पटना के अधिकतम जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. जैसे पटना 0.1 डिग्री, नवादा में 0.1 डिग्री, औरंगाबाद में 0.4 डिग्री, मोतिहारी में 0.5 डिग्री, वाल्मीकि नगर में 0.2 डिग्री, सुपौल में 0.1 डिग्री, सबौर में 0.2 डिग्री, जमुई में 0.3 डिग्री, किशनगंज में 0.5 डिग्री, फारबिसगंज में 0.6 डिग्री, वैशाली में 0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.