वैशाली में एक हाइवा ने ससुराल जा रहे बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना जंदाहा थाना क्षेत्र के गुरु चौक के पास की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना शुक्रवार की देर रात की है। सुबह में दोनों मृतकों की पहचान देसरी थाना क्षेत्र के सलहा पंचायत अंतर्गत श्रीरामपुर गांव निवासी जवाहर पासवान के पुत्र राजेश कुमार (20) और बलिया चकियाज गांव निवासी ललन पासवान के पुत्र शिव शंकर पासवान (21) के रूप में की गई।

ससुराल जाने के क्रम में हुआ हादसा
परिजनों का कहना है कि राजेश और शिव शंकर एक दूसरे के दूर के रिश्तेदार हैं। राजेश पासवान शिवशंकर के साढु का दामाद था। दोनों तमिलनाडु में एक साथ रहते थे और वहीँ मजदूरी करते थे। विगत एक सप्ताह पहले ही दोनों घर आये थे। हमउम्र होने के कारण दोनों में काफी लगाव था। शाम में शिवशंकर पासवान अपने ससुराल बाकरपुर गांव से राजेश के ससुराल खोपी सिंगरौली जा रहा था। तभी हसनपुर बुजुर्ग कुशवाहा टोला के पास हाइवा की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
एक की एक साल पहले तो दूसरे की दो साल पहले हुई थी शादीपरिजनों का कहना है कि शिवशंकर पासवान का शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी। उसे एक बच्चा भी है जबकि राजेश पासवान की शादी एक साल पूर्व हुई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जब्त किया गया हाइवा
घटना के संबंध में जंदाहा थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम ने बताया कि देर रात उन्हें घटना की सूचना मिली थी कि एक सड़क हादसे में दो युवकों के मौत हो गई है। सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा। देर रात मृतकों की पहचान हुई। दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। हाइवा को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।