गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में कैदी से मुकालात करने आया एक युवक नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा गया. इस मामले में जेल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराकर पकड़े गये युवक को थावे थाना को सुपुर्द कर दिया. गिरफ्त में आया युवक मांझा थाने के मधु सरेया गांव का अवधेश यादव है. इस मामले में मंडल कारा अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि कैदी से मुलाकात करने आये अवधेश यादव के पास जेल के गेट पर ही तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान पाउडर के पैकेट में छिपाकर लाये गये गांजा जैसा नौ ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ. इस पर तलाशी के दौरान कक्षपाल मोहन कुमार और निर्भय कुमार द्वारा उसे पकड़ लिया गया. इधर, पुलिस ने प्राथमिकी कर गिरफ्तार आरोपित को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
जेल में खूंखार कैदियों ने कर दी थी डॉ भूदेव की हत्या
चनावे जेल पहले से संवदेनशील माना जाता है, क्योंकि यहां तैनात डॉक्टर भूदेव सिंह की 29 जून 2011 को खूंखार कैदियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. डॉक्टर की हत्या के बाद से चनावे जेल की सुरक्षा बढ़ायी गयी है.गृह विभाग के निर्देश पर जेल की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जाती है. ऐसे में गांजा के साथ युवक को पकड़े जाने के बाद जेल प्रशासन ने मुलाकाती में आनेवाले लोगों की निगरानी और जांच में सख्ती बढ़ा दी है.