राज्य में पांव पसार रहा कोरोना, 50 से अधिक नए केस दर्ज,पटना में बढ़ रहा संक्रमण

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 50 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। अकेले पटना में गुरुवार को 31 नए कोरोना केस दर्ज किए गए। इनमें से 26 पटना और पांच अन्य जिलों के निवासी हैं। जिले में गुरुवार को 1,913 आरटी-पीसीआर और 2,533 रैपिड एंटीजन जांच की गई। 4,446 कोरोना संदिग्ध की जांच में 31 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 26 पटना के रहने वाले हैं। इसके साथ ही, उपचाराधीन कोरोना मरीजों की संख्या 139 हो गई है। इनमें से 118 पटना के और 21 अन्य जिलों के निवासी हैं।

Coronavirus Updates Delhi And Maharashtra Record Over 900 New Covid 19  Cases Mumbai Rajasthan Corona Update | Coronavirus Updates: कोरोना की तेज  रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन, दिल्ली-महाराष्ट्र में 900 से ...पीएमसीएच में 71 लोगों की जांच में नौ की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें से तीन आइजीआइसी में भर्ती मरीज हैं। छह अन्य में तीन पीएमसीएच के कर्मचारी और तीन जांच कराने आए लोग हैं। वहीं, एनएमसीएच में 36 लोगों की जांच की गई और पांच की रिपोर्ट पाजिटिव आई। हालांकि, यहां वैशाली के 350 आशंकितों के सभी नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अस्पतालकर्मी सतर्क, आमजन बेपरवाह

सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि आइजीआइएमएस में डॉक्टर, चिकित्साकर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक मास्क पहन रहे हैं। पीएमसीएच में डॉक्टर और चिकित्साकर्मी मास्क पहने दिखे, लेकिन दोनों ही अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचे मरीज बिना मास्क के ही दिखे। छोटे अस्पतालों के कर्मचारी भी मास्क पहन रहे हैं। सिविल सर्जन ने सभी लोगों से मास्क पहनने और पीड़ित लोगों से एक मीटर की दूरी बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading