पटना : राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर जिले मंगलवार को भीषण गर्मी झेलने और लू के थपेड़े झेलने को मजबूर रहे. हीट वेव की वजह से बिहार के अधिकांश जिले फिलहाल भीषण गर्मी की चपेट में हैं. सूबे के 18 जिलों में मंगलवार को हीट वेव (लू) का खासा असर रहा. राजधानी पटना में अप्रैल महीने में गर्मी का 43 साल पुराना रिकॉर्ड तब टूट गया जब मंगलवार को राजधानी पटना अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री तक छू गया.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पिछले चार दशक के दौरान अप्रैल में सबसे अधिक गर्मी रिकॉर्ड की गयी. इससे पहले अप्रैल माह का अधिकतम तापमान 29 अप्रैल, 1980 को 44.6 डिग्री दर्ज किया गया था. यह पटना में अप्रैल में अधिकतम तापमान का ऑल टाइम रिकॉर्ड है. बुधवार को भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा. विभागीय सूत्रों के मुताबिक कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.
हालांकि दो दिनों बाद मौसम के तल्ख तेवर से राहत की उम्मीद है. 21 अप्रैल से अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट का पूर्वानुमान जताया गया है. इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में आंशिक बारिश हो सकती है.