अतीक अशरफ ह’त्याकांड: शू’टरों को कोर्ट में किया पेश, घटनास्थल पर भी ले जाया जाएगा

अतीक अशरफ हत्याकांड के आरोपियों लवलेश, सनी और अरुण को लेने के लिए प्रयागराज पुलिस सुबह प्रतापगढ़ जिला कारागार पहुंची. इसके थोड़ी देर बाद प्रयागराज पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई. प्रयागराज पहुंचकर पुलिस शूटरों को लेकर जिला कचहरी पहुंची. अतीक अहमद और अशरफ को मारने वाले तीनों आरोपियों को जनपद न्यायालय में कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय परिसर से बाहर ले जाया गया. पुलिस की रिमांड अर्जी पर जिरह के बाद कोर्ट फैसला सुनाएगी. एसआईटी की तरफ से 14 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी गई है. आरोपियों की कोर्ट में पेशी के दौरान कचहरी परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.तीनों शूटरों को प्रतापगढ़ से लाकर प्रयागराज पुलिस की टीम पहले पुलिस लाइन गई. उसके बाद जिला न्यायालय में पेश किया गया. यहां पर एसआईटी की टीम कोर्ट से रिमांड मांगेगी. इतना ही नहीं ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि घटनास्थल काल्विन अस्पताल भी लाया जाएगा, जहां पर घटनाक्रम का नाट्य रूपांतर किया जाएगा. काल्विन अस्पताल में सुबह से ही कई थाने की फोर्स पहुंच गई है और अस्पताल में हर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है. कागजात चेक किए जा रहे हैं. कर्मचारियों को बिना आई कार्ड चेक किए अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. आस पास की दुकानों को भी बंद कराया गया है. क्योंकि अस्पताल का आज कार्य दिवस है. लेकिन, जो लोग आ रहे है, उनकी बाकायदा चेकिंग की जा रही है.

एसआईटी द्वारा अतीक अहदम और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच कमेटी का गठन होने के साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है. एसआईटी ने सबसे पहले धूमनगंज थाने से हत्या की एफआईआर, पंचनामा की कॉपी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत तमाम दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी ने सोमवार रात से ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस टीम में शामिल एडीसीपी क्राइम के निर्देश पर धूमनगंज थाने से लेकर कॉल्विन अस्पताल में जहां पर अतीक अशरफ की हत्या की गई थी, उन स्थानों की जांच पड़ताल की गई. इसके साथ ही 42 स्थानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लिया है. साथ ही अतीक अशरफ की हत्या के समय के जो वीडियो तमाम सोशल साइट्स पर चल रहे हैं, उनको भी एसआईटी ने अपनी जांच में शामिल करने के लिए ले लिया है. इसके अलावा एसआईटी ने मोती लाल नेहरू मंडलीय हॉस्पिटल के जिस गेट के पास अतीक अशरफ को मारा गया है, उस गेट के सामने लगी दुकानों और घरों के लोगों से भी वारदात के वक्त से जुड़ी जानकारियां हासिल की हैं.

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटरों सनी, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्या की कोर्ट से कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी. एसआईटी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर तीनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड की मांग की है, जिससे उनसे घटना से जुड़े तमाम सवालों के जवाब पुलिस हासिल कर सके. एसआईटी आरोपियों को कस्टडी में लेकर उनसे कई सवाल कर उनका जवाब हासिल करेगी. प्रतापगढ़ से लाए जा रहे तीनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर उनकी कस्टडी रिमांड की मांग एसआईटी करेगी. कस्टडी रिमांड हासिल कर एसआईटी उनसे पूछताछ कर अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़े तमाम रहस्यों से जुड़ी जानकारी हासिल करेगी.

बता दें कि मंगलवार को प्रतापगढ़ के डीएम और एसपी ने जिला जेल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. इस दौरान अफसरों ने जेल प्रशासन को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए थे. मंगलवार से कयास लगाया जा रहा था कि एसआईटी की टीम कभी भी प्रतापगढ़ पहुंच सकती है. बुधवार को सुबह लगभग 6.30 बजे प्रयागराज पुलिस प्रतापगढ़ जिला कारागार पहुंची. यहां 8 बजे तीनों को लेकर प्रयागराज रवाना हो गई.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading