पटना: पटना में महिला की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने पहले उसे बेरहमी से पीटा फिर ईंट पत्थर से कूचकर मार डाला। घटना फुलवारी शरीफ थाना के आलमपुर गांव की है। बुधवार सुबह टहलने निकलने लोगों आम के पेड़ के पास महिला की लाश देखी तो इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रात में बथान पर सो रही थी
ग्रामीणों ने बताया कि आलमपुर बासु देवी 73 वर्ष की हाउस वाइफ थी। उनके पति छोटन पासवान और उनका बेटा मुन्ना पासवान मेहनत मजदूरी करके अपने और अपने परिवार के लोगों का भरण पोषण करते हैं। मंगलवार की रात बासु देवी अपने घर के आगे जानवर बांधने के बाद बथान में सोई थी। सुबह में लोगों को सूचना मिली कि बासु देवी को अपराधियों ने ईट पत्थरों से कूच कर मार डाला और लाश को आम के बगान में फेंक दिया। हत्या की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उनके घर के आसपास जमा हुए।
घर से 100 मीटर की दूरी पर खून के धब्बे
मामले में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि महिला की हत्या पीटकर करने की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम को भी लगाया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गांव के बाहर घर से 100 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ के नीचे हत्या के बाद महिला के खून के धब्बे भी मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उस पत्थर को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है जिससे महिला की पीट-पीटकर हत्या की गई है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगी है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।