मुजफ्फरपुर: बैंको की सुरक्षा को लेकर समाहरणालय सभागार में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। डीएम एसपी सहित दोनो एस डी ओ और सभी डीएसपी इस अवसर पर उपस्थित थे। बैठक में सुझाव और निर्णय कई बिंदुओं पर आई। पुलिस कर्मी अपने अपने थाना क्षेत्र में स्थित बैंको में नियमित रूप से भ्रमण करेंगे। सायरन,सीसीटीवी, गेट लॉक ,गार्ड , को सक्रिय रहने/करने का निर्देश दिया गया।


