मुंगेर. जिले के तारापुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अफजलनगर पंचायत के दौलतागंज गांव में 11 दिवसीय श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसके आरंभ से पूर्व पूरे विधि-विधान के साथ 2551 कलश के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. सभी कलश को स्थानीय महिलाओं और युवतियों ने सर पर रख कर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया और यज्ञ स्थल पर पहुंची. इस कलश शोभा यात्रा में शामिल आकर्षक झांकी भी निकाली गई.
इसमें 21 घोड़े, पांच रथ पर अलग देवी-देवता के भेष में भक्त साथ चल रहे थे. वहीं यज्ञ स्थल पर 351 देवी-देवताओं की प्रतिमा को स्थापित की गई है. यज्ञ स्थल के पास खाने-पीने के स्टॉल से लेकर अन्य दुकानें भी सजी हैं. वहीं स्थानीय विधायक महारूद्र यज्ञ का विधिवत उद्धाटन किया.
2004 से लगातार यज्ञ का हो रहा आयोजन
यज्ञ के मुख्य नेतृत्वकर्ता दिवाकर सिंह ने बताया कि 2004 से ही लगातार यज्ञ का आयोजन होते आ रहा रहा है और इस वर्ष यह 13वीं बार आयोजन हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस यज्ञ को सफल बनाने में गांव, पंचायत और पूरे जिले वासी का पूरा सहयोग रहता है. इस बार लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. जिससे आयोजन काफी भव्य और सफल रहेगा. उन्होंने बताया कि यह यज्ञ 11 दिनों तक चलेगा. उन्होंने बताया कि जब से यज्ञ करवा रहे हैं तब से समाज में इज्जत बढ़ी है और घर में सुख शांति कायम है. वहीं रवि रंजन कुमार यादव ने बताया कि समाज को एकजुट करने के लिए यह यज्ञ कई वर्षों से होता आ रहा है और इस बार विशेष रूप से इसका आयोजन किया गया है.
इस बार का यज्ञ काफी भव्य
कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाओं की सेवा करने के लिए रास्ते में लगाए जल सेवा का नेतृत्व कर रहे चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि इस बार दौलतागंज में होने वाला यज्ञ काफी भव्य है. हर वर्ष से ज्यादा इस बार यह यज्ञ और मेला जमेगा. यज्ञ की शुरुआत होते ही जिले में गर्मी कम हो गई है. आने वाले समय में यज्ञ के प्रभाव से लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.