बिहार : आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगेंगे। यह बैठक अब से कुछ ही देर में यानी 11:30 बजे पटना मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में होने वाली है। अधिकारिक सूत्रों की मानें तो बैठक में जनहित से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। शिक्षक आंदोलन को भी सरकार गंभीरता से देख रही है। इस मामले में भी कुछ फैसले नीतीश सरकार ले सकती है।
शिक्षकों के लिए काम की खबर
नई शिक्षा नियमावली के तहत बहाल होने वाले शिक्षकों के तय वेतन के प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है। यह पिछले दिनों ही शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का वेतन तय करके राज्य सरकार को भेज दिया था। आज की बैठक पर CTET और BTET अभ्यर्थियों की भी नजर है। वह नियमावली में संशोधन की मांग लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

पिछले कैबिनेट की बैठक में 11 एजेंडों पर मुहर लगाई गई थी