पूर्णिया: आज भी बहुत से ऐसे गांव हैं, जहां दबंगों की दबंगई चलती है. ऐसा ही एक मामला पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. मंगलवार शाम को दबंगों ने हथियार के बल पर एक नाबालिग लड़की को घर से उठा लिया था. छात्रा के परिजनों ने इस बाबत भवानीपुर थाने में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. परिजनों ने गांव के 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. पूरे मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों के अंदर अगवा नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है.
![]()
दबंगों ने घर से नाबालिग लड़की को जबरन उठाया
वहीं इस घटना में शामिल 1 नामजद आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इनमें से 9 आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं. वहीं इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. घटना के संबंध में नाबालिग छात्रा की मां ने बताया कि घर में 10 की संख्या में दबंग आ धमके. हथियार के बल पर जबरन नाबालिग बेटी को घर से उठाकर लेकर चले गए.

तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने सकुशल किया बरामद
हालांकि पीड़ित मां डरी सहमी किसी तरह अगवा बेटी की शिकायत लिए भवानीपुर थाना पहुंची. घटना में शामिल 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद भवानीपुर पुलिस हरकत में आई और अगवा लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं इस मामले में एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपहरणकर्ता की निशानदेही पर घटनाक्रम में सहयोगी रहे अरुण शर्मा के बेटे विवेक कुमार के घर से एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है. भवानीपुर थाना की प्रभारी सुनीता कुमारी ने बताया कि अपहृत छात्रा को बरामद करते हुए एक अपहरणकर्ता को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
इधर दूसरी तरफ नाबालिग छात्रा के अपहरण की जानकारी मिलते ही पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने सभी अपहरणकर्ता को जल्द गिरफ्तार करने के सख्त आदेश भवानीपुर पुलिस को दिए हैं. एसपी आमिर जावेद ने बताया की सभी दबंगों को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.