बेतिया: बेतिया में मां-बाप ने अपने ही बेटे की हत्या कर शव को गायब कर दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव का है। मृतक की पत्नी का कहना है कि सोमवार की रात मां-बाप और दो भाईयों ने मिलकर उसके पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव गायब कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

माता पिता और भाई पर लगा हत्या का आरोप
मृतक गोपाल साह का पुत्र (28) रूपेश कुमार है। इस मामले में मृतक रुपेश की पत्नी ज्योति कुमारी ने थाने में अपने ससुर गोपाल साह, सास गीता देवी, भैंसुर चंदन कुमार एवं देवर दीपू कुमार को नामजद करते हुए पति की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी ज्योति कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
रात में हुआ था झगड़ा
मंगलवार को मृतक रुपेश कुमार की पत्नी ज्योति एसपी कार्यालय पहुंची और वहां सदर एसडीपीओ माहताब आलम को घटना की जानकारी दी। ज्योति ने बताया कि सोमवार की रात वह छत पर खाना बना रही थी। तभी उसके सास-ससुर और भसुर, देवर ने उसके पति के साथ लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया। काफी देर तक दोनों तरफ से हल्ला गुल्ला होता रहा और फिर देर रात उसके पति को उनलोगों ने मिलकर गला घोटकर हत्या कर दी। उसने यह भी कहा कि इस दौरान उन आरोपियों ने मुझे कमरे में बंद कर दिया। उनलोगों ने मेरे पति की हत्या कर शव को जला दिया है।
पत्नी ने कहा अब कोई नहीं है देखने वाला
इस दौरान ज्योति ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसकी शादी 2019 में रूपेश से हुई थी। उसे 2 साल का एक बेटा प्रिंस और 2 माह की बेटी है। उसके पति रुपेश टेंपो चलाकर अपना परिवार चलाते थे। अब उसे देखने वाला कोई नहीं है।
पुलिस अधिकारी ने दिया आश्वासन
एसडीपीओ का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्हें किसी भी क़ीमत पर बक्सा नहीं जायेगा।