कैसे लगाई जाती है बागेश्वर बाबा के दरबार में अर्जी ? जानिए कब आएगा आपका नंबर

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं संयुक्त मेंस परीक्षा आज से शुरू हो रही है। पहले दिन एक ही पाली में परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए आयोग द्वारा कई बदलाव किए हैं। आयोग आइरिश कैप्चरिंग के जरिए फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करेगी। बायोमेट्रिक उपस्थिति आइरिस कैपचरिंग के माध्यम से दर्ज करने की व्यवस्था की गई है।। इसके लिए सभी सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रानिक सामान के साथ अगर कोई अभ्यर्थी पकड़े जाते हैं तो उनपर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। परीक्षा में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। SDO और SDPO अपने-अपने इलाके में बने सेंटर का निरीक्षण करेंगे।

BPSC 68th Mains exam on May 12: 3444 candidates to appear amid tight  security | Competitive Exams - Hindustan Times

एक पेपर में ही प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका
पहली पाली की परीक्षा साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक चलेगी। परीक्षा खत्म होने के बाद ही अभ्यर्थी अपना सेंटर छोड़ पाएंगे। सुबह  8:30 बजे तक अभ्यर्थियों को सेंटर में प्रवेश करना अनिवार्य है। पटना में एग्जाम के लिए 7 सेंटर बनाए गए हैं। आज GS- 1 की परीक्षा होगी। पहली बार BPSC ने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका एक ही पेपर में रखने की व्यवस्था की है। घर ले जाने के लिए छात्रों को अलग से प्रश्न दिए जाएंगे। आज कुल 3444 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

यहां बनाएं गए एग्जाम सेंटर

  1. पटना कॉलेजियट स्कूल
  2. BN कॉलेजिएट
  3. बांकीपुर गर्ल्स स्कूल
  4. कमला नेहरु गर्ल्स हाई स्कूल
  5. गर्दनीबाग गर्ल्स स्कूल
  6. पटना हाई स्कूल, गर्दनीबाग
  7. फुलवारीशरीफ हाई स्कूल

इन सामानों के साथ पकड़े गए तो लग जाएगा प्रतिबंध
BPSC ने स्पष्ट कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सामानों के साथ अगर अभ्यर्थी पकड़े गए तो अगले पांच साल तक बिहार लोक सेवा आयोग की किसी भी परीक्षा में वह शामिल नहीं हो पाएंगे। अन्य लोक सेवा आयोग को प्रतिबंध लगाने के लिए लेटर भेजा जाएगा। आयोग ने मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मॉर्ट वॉच, जेनरल वॉच (सामान्य घड़ी), इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading