समस्तीपुर में एक दूकान के बाहर एक अधेड़ की लाश फंदे से लटकी मिली। घटना पटोरी थाना क्षेत्र के अरविंद चौक के समीप की है। मृतक की पहचान कवि चौक निवासी गुरु चरण (55) के रूप में की गई है। गुरुचरण की लाश जिस दुकान के बाहर फंदे से लटकी मिली वह चंदेश्वर दास नामक व्यक्ति की Asbestos की दुकान है जिसमें वह काम करता था और रात दिन उसी दुकान के अंदर रहता था। शुक्रवार की सुबह जब सड़क से लोग गुजर रहे थे तब लोगों को फंदे से लटकते हुए उसके शव को देखा।

परिजनों ने लगाया हत्कया का आरोप
परिजनों का कहना है कि मृतक उक्त दूकान में पिछले एक दशक से कार्य कर रहे थे। अब तक किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाया गया है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मृतक इन दिनों आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे थे इसलिए यह भी संभव है कि गुरुचरण ने आत्महत्या की होगी हालांकि घटनास्थल की जो स्थिति है उससे यह मामला संदिग्ध लग रहा है। लोग जमीन से सट रहे शव के पैर पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
मालिक का था विश्वासी
बताया गया है कि गुरुचरण दुकानदार का काफी विश्वासी था जिस कारण उसे चौकीदार के रूप में दुकान के अंदर ही रात में रहने की इजाजत थी। वह वर्षों से दुकान में ही सोता था। सुबह घर जाने के बाद पुनः दोपहर में दुकान पर आता था।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस संबंध में पटोरी के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पुलिस इस घटना से जुडी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच होगी। फ़िलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि गुरुचरण की वस्तुत: हत्या हुई है अथवा उन्होंने आत्महत्या की है।