मुजफ्फरपुर : इस साल 14 मई को यानी कल मातृ दिवस मनाया जाएगा. वैसे तो मां के लिए हर दिन बराबर ही होता है, लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन होता है, जब बच्चे अपनी प्यारी मां के लिए कुछ न कुछ बेहतरीन चीजों का प्लान करते हैं. इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग मैसेज के माध्यम से भी मां को मदर्स डे की बधाई देते हैं. शहर के कई स्कूलों में आज मदर्स डे को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शहर के कन्हौली स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल & किडजी कन्हौली में आज बड़े ही धूम धाम से मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न तरह की गेम्स और एक्टिविटी करवाए गए। विजेता एवं उप विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। विजेता को पुरस्कार डायरेक्टर आलोक रंजन द्वारा दिया गया साथ ही उपविजेता को प्रधानाचार्य रश्मि रंजन ने पुरस्कृत किया।


(1) म्यूजिकल चेयर के विजेता- कुमारी शालू (खादी भंडार), उपविजेता – नेहा कुमारी (मस्जिद चौक)
(2) क्विज विजेता- संगीता कुमारी (BMP6), उपविजेता – आंचल सिन्हा (लेप्रोसि मिशन चौक)
(3) चिट बॉक्स के विजेता- प्रेमलता (कनहौली), उपविजेता – पूनम देवी (पानी टंकी चौक)
(4) रैम्प वॉक के विजेता- मौसम कुमारी (बाबन बीघा), उपविजेता – वंदना (रघुनाथ पूर)

कार्यक्रम में उपस्थित माताओं का उत्साह देखने लायक था। माउंट लिट्रा जी स्कूल कनहौली & किडजी कनहौली के डायरेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि माताओं ने अपने बच्चों की सफलता और खुशी के लिए अंतहीन त्याग किए है और निस्संदेह अब भी त्याग कर रही है। इसे शब्दों में बयां करना असंभव है। इसलिए हम उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए ये मातृ दिवस मना रहे हैं |

