मटन के लिए JDU कार्यकर्ताओं के बीच मा’रपीट, भ’गदड़ में DSP हो गए घा’यल

मुंगेर: मुंगेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मटन के लिए JDU पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई है. बताया जा रहा है कि मटन और पुलाव खाने के लिए सभी कार्यकर्ता  भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी. पूरा मैदान रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालत के बिगड़ने के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए बल का प्रयोग किया है. वहीं, इस भगदड़ में सदर डीएसपी राजेश कुमार सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके साथ ही कई पुलिसकर्मी मारपीट में घायल हो गए हैं.

JDU workers fight for mutton DSP injured in stampede - News Nationमहाभोज का किया गया था आयोजन 

पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं के सम्मान में महाभोज का आयोजन किया था. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, लेकिन देखते ही देखते भीड़ बढ़ने लग गई और मटन खाने को लेकर कार्यकर्ता आपस में ही भीड़ गए. जमकर मारपीट की गई. जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने सभी को बल का प्रयोग कर वहां से भगा दिया. कई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है. वहीं, इस भगदड़ में डीएसपी घायल हो गए हैं.

दरभंगा में भी आपस में भिड़े कार्यकर्ता

दूसरी तरफ दरभंगा में भी JDU के कार्यकर्ता आपस में भिड़े गए. दरअसल, दरभंगा में पार्टी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही ललन सिंह मंच पर चढ़े कार्यकर्ता दो गुट में बट गए और संजय झा के लिए नारा लगाने लग गए. दूसरा गुट ने फातमी के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसके बाद दोनों ही गुट आपस में भिड़ गए. जिसे देख ललन सिंह ने आपत्ति जताते हुए मंच को छोड़ दिया और वहां से चले गए. इस घटना के बाद ये साफ होता नजर आ रहा है कि पार्टी अब दो भागों में बट गई है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading