भोजपुर में एक दुल्हे की शादी से पहले ही उसकी घर से अर्थी उठ गई। घटना नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन न्यू पुलिस लाइन मोहल्ला की है जहां एक घर में शादी के मांगलिक उत्सवों के बीच आज उस वक्त मातम छा गया.जब दुल्हे की लाठी डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई।

मृत दुल्हे के पिता ने अपने भाई और भतीजों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक का कल यानी सोमवार को शादी होने वाली थी, लेकिन इसी बीच उसकी मौत की खबर से सभी लोगों में सनसनी फ़ैल गई। .मृतक आरा नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मोहल्ले निवासी रिटायर्ड दरोगा सोपाल जी सिंह का 34 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है,जो शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में एक निजी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत था।