मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सास के श्राद्ध से लौट रहे दामाद की मौत हो गई। उसकी मौत से नाराज लोगों ने अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर के पास जमकर हंगामा किया। इस दौरान सड़क पर आगजनी की गई। चारों तरफ बांस से सड़क को घेर दिया गया। इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके से गुजर रहे राहगीर जाम में बुरी तरह फंस गए।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे गुस्साए लोगों को किसी तरह समझाकर शांत करवाया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान अहियापुर दादर निवासी कुंदन चौधरी के रूप में हुई है।
देर रात कार ने रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत
मृतक के परिजन ने बताया कि कुंदन की सास की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। उनका श्राद्ध कर्म बीती रात को था। कुंदन श्राद्ध में शामिल होने गया था। वहां से लौटने के दौरान देर रात दादर पुल के पास सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद कुंदन को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।