बेगूसराय में आ’ग ल’गने से पूरा मोहल्ला ज’लकर राख, 100 घर जले; आंधी-तूफान में एक की मौ’त

बेगूसराय: रविवार की रात बेगूसराय के लिए किसी बुरे सपने जैसी रही। आंधी-तूफान और आग ने यहां भयंकर तबाही मचाई। रविवार आधी रात भीषण तूफान आने से यहां कई घर गिर गए और एक 52 साल के व्यक्ति की मौत हो गई।

100 घर जलकर राख

तेज आंधी के दौरान आग लगने से मटिहानी प्रखंड के सिहमा पंचायत में करीब 100 घर जल गए। इतनी बड़ी तबाही से लोगों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। बताया जाता है कि भंयकर तूफान से सिर पर दीवार गिरने से साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा उत्तर पंचायत के वॉर्ड- 12 नया टोला निवासी 52 वर्षीय किसान विजय कुमार उर्फ रंजन कुमार की मौत भी हो गई। सिहमा पंचायत के वॉर्ड- 3 पथला टोल सिहमा में आग लगने से लगभग 100 जलकर राख हो गएं। आगजनी में करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

पूरा मोहल्ला जला

रविवार की रात को पथला टोल निवासी रामनंदन शर्मा के घर से आग लगना शुरू हुआ और देखते ही देखते पथला टोल भगवती स्थान से पश्चिम में बने घरों को अपने आगोश में ले लिया। दुर्भाग्य यह रहा कि आग लगने के कुछ देर बाद ही जबरदस्त तूफान भी आया जिससे आग बुझाने की सारी कोशिशें नाकाम हो गईं। अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया लेकिन उससे पहले ही पूरा मोहल्ला जलकर खाक हो गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading