बिहार के छोटे सरकार भी दरबार में; अनंत सिंह की पत्नी RJD विधायक नीलम पहुंचीं उपाय ढूंढने

पटना: राजनीति अपनी जगह, निजी परेशानी अपनी जगह। वैसे, कहा जाता है कि बिहार के छोटे सरकार राजनीतिक वजहों से ही कभी जेल के बाहर थे और अब अंदर हैं। पति परेशान तो पत्नी कहीं भी फरियाद लगा सकती है। लेकिन, यहां? जी, हां। बागेश्वर वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ‘बाबा’ नहीं मान रहे, एक बेटे तेज प्रताप जिन्हें ‘आबा-टाबा’ कह रहे, दूसरे बेटे तेजस्वी जिन्हें ‘गैरजरूरी’ कह रहे; वहीं उनकी पार्टी की विधायक और बिहार के छोटे सरकार के नाम से मशहूर बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी दरबार में फरियाद लेकर पहुंच गईं उपाय ढूंढ़ने के लिए।

Bageshwar Baba Bhojpuri stars Akshara and Pawan Singh meet Dhirendra  Shastri separately - बागेश्वर बाबा दरबार में नेताओं के बाद भोजपुरी स्टार्स,  अक्षरा और पवन सिंह धीरेंद्र ...

लालू ही नहीं, नीतीश से भी जुड़े रहे हैं अनंत सिंह
बाहुबली अनंत सिंह सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (JDU) में सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े थे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तो वह जेल जाते समय तक विधायक थे ही। मोकामा के विधायक रहे अनंत सिंह की विधायकी जाने के बाद उनकी पत्नी नीलम देवी को राजद ने टिकट दिया और पति के बाद वह अब वहीं से विधायक हैं। राजद के सत्ता में आने के बाद उन्हें उसी तरह राहत की उम्मीद थी, जैसे बाहुबली आनंद मोहन सिंह को थी। आनंद मोहन लंबे इंतजार के बाद कानून बदले जाने के आधार पर बाहर निकल आए, लेकिन अनंत सिंह अब भी अंदर हैं। ऐसे में नीलम देवी का अपने पति के लिए यहां-वहां फरियाद लगाना अजूबा नहीं है।

अजूबा क्या है, यह जानना भी आज जरूरी है
दरअसल, बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार में अपने संबोधन के दौरान सनातन धर्मावलंबियों को जगाने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए वोट के रूप में ताकत झोंकने की बात कही है। हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार बातें सुना चुके हैं। राजद के बाकी नेता संविधान की दुहाई देकर बाबा को दुत्कार रहे हैं, जेल पहुंचाने की बात कह रहे हैं। इस बीच राजद विधायक की इस तरह बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हाजिरी चर्चा में आएगी। ‘अमर उजाला’ को हाथ लगी तस्वीर में वह होटल में उसी समय शास्त्री के पास अपनी निजी जिंदगी की परेशानी के साथ उपाय ढूंढ़ने पहुंची थीं, जिस समय भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह गाना सुना रही थीं और एक तरफ केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बैठे थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading