मुजफ्फरपुर : राम जानकी मंदिर साहू पोखर के प्रांगण में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरु महाराज का कथा गरीब नाथ मंदिर के नगरी मुजफ्फरपुर में आयोजित होना है। जिसे लेकरआज बैठक की गई। पटना से चलकर आए हुए अशोक कुमार , अंजनी कुमार, उदय, अवधेश, ने मुजफ्फरपुर भक्त मंडली को समर्थन दिया।
अशोक कुमार ने बताया कि सनातनी धर्म की जागरूकता हेतु किसी भी तरह का प्रचार प्रसार करने में वो सहयोग मुजफ्फरपुर मंडली को देंगे। कार्यक्रम एवं परिषद मुजफ्फरपुर भक्त मंडली के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला के अध्यक्षता में हुई।
साथ में बिहार भक्त मंडली के संयोजक उदय प्रताप शंकर के साथ इस बैठक में उपस्थित रवि पटेल ,शेखर, गौरी शंकर गुप्ता, नितेश कुमार ,साजन, राम, प्रभा ठाकुर,संजीत,रवि कुमार गुप्ता, पवन,अर्जुन देव सिंह ,अनिल यादव, शिवेंद्र किशोर, शुभम शेखर, एवं विश्व परिषद के कार्यकर्ता बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रथा महिला मंडल के अध्यक्ष सुनीता सिंह जी पूजा कुमारी उपस्थित हुए।

