नालंदा: बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े घटना को अंजाम देते हैं और विरोध करने पर उनकी ही पिटाई कर देते हैं. कुछ ऐसा ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में देखने को मिला है. जहां देर रात घर में घुसकर मनचलों ने पहले तो नाबालिग के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की और जब आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिससे चार लोग घायल हो गए. जिसमें से एक की हालत बहुत ही नाजुक है.
5 से 6 की संख्या में मनचले घर में घुस गए
दरअसल, जिले के रंगीला बीघा गांव में देर रात कुछ मनचलों ने एक ही परिवार के चार लोगों को मारकर घायल कर दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घर के बाकी सभी सदस्य किसी की शादी में बाहर गए हुए थे. इसी बात का फायदा उठाकर गांव के ही 5 से 6 की संख्या में मनचले छेड़खानी की नियत से घर में घुस गए और नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने लग गए. जब नाबालिग ने शोर मचाना शुरू किया तो घर की औरतें व घर के पुरुष सदस्य मौके पर आ गए. अपराधियों ने उन्हें देखते ही उनपर पिस्टल की बट से हमला कर दिया. जिससे 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, सभी को इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर विम्स मेडिकल पावापुरी रेफर कर दिया है.
किसी की भी नहीं हुई गिरफ्तारी
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. आपको बता दें कि अब तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.