मुजफ्फरपुर: शहर के मझौलिया रोड के वार्ड 27 में जिस सड़क के रस्ते ट्रैक्टर नहीं गुजर सकता हैं वहां हाइवा को गुजारा जा रहा हैं। जिस कारण नाला निर्माण का कार्य जिसकी गति धीमी हैं वह भी ध्वस्त होती नज़र आ रही। इस परेशानी का भुगतान छोटे-छोटे बच्चों को करना पड़ रहा हैं।
शहर में लगभग दो माह से नाला निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। नाला निर्माण में खुदाई की मिट्टी सड़क पर रखे होने की वजह से आय दिन जाम लग जाता हैं। जिसका नतीजा यह होता हैं कि बच्चे सही समय से स्कूल नही पहुंच पाते है और घर लौटते वक़्त चिलचिलाती धुप में जाम जैसे स्थिति का सामना करना पड़ता हैं। वार्ड पार्षद अजय ओझा ने बताया कि इस निर्माण कार्य को जितना जल्दी हो सके पूरा किया जाए जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों, बच्चों और आम जनता को रहत मिले।



