मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बसुआ गांव में एक युवक ने सगे चाचा की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। पड़ोस में हनुमान आराधना होने के कारण पूजा-पाठ के शोर में चीखने-चिल्लाने की आवाज दब गई। घटना के बाद गांव में लाेगों की भीड़ जुट गई। गुस्साए लोगों ने आरोपित भतीजे को पकड़ लिया। आरोपित मनोहर कुमार मानसिक रुप से बीमार बताया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची औराई थाने की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया गया कि चंदेश्वर ठाकुर दिल्ली में रहकर काम करते थे। मंगलवार को ही घर लौटे थे। रात्रि में पड़ोस के घर में भोज था। खाना खाकर जैसे ही घर लौटे, उनके भतीजे मनोहर कुमार ने बांस के डंडे और ईंट से उनपर हमला कर दिया।
बीवी और पांच बच्चों ने नहीं सुनी चीख
पड़ोस में हनुमान आराधना होने के कारण जोर-जोर से आवाज आ रही थी। पत्नी और पांच बच्चे भी घर में मौजूद थे। हालांकि, किसी ने चीखने-चिल्लाने की आवाज नहीं सुनी। ग्रामीणों को भी भनक नहीं लगी। इधर, भतीजे ने पीट-पीटकर चाचा की हत्या कर दी।
दरवाजे पर पड़ा था खून से सना शव
बुधवार की सुबह लोगों ने चंदेश्वर ठाकुर का शव खून से लथपथ उनके दरवाजे पर देखा तो सबके होश उड़ गए। लोगों की भीड़ जुट गई। आरोपित भतीजा मनोहर कुमार मानसिक बीमार बताया गया है। वह दरवाजे पर ही मौजूद था। गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बांध दिया।
पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
थाना को सूचना देने के बाद पुलिस ने आकर मनोहर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि चंदेश्वर ठाकुर के हत्या संबंधी आवेदन उसके छोटे भाई संजीव कुमार उर्फ छोटे ने दिया है। इसमें भतीजा मनोहर कुमार को आरोपित किया है।