मुजफ्फरपुर: शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा में एक नाबालिग लड़की की लाश बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि वह सोमवार से लापता थी। अहले सुबह लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है । घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे।

आक्रोशित लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे। लोगों ने जमकर बवाल किया, गुस्से में लोगों ने दो बाइक भी जला दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है । पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में लगी है।



