बेगूसराय: उत्तर वाहिनी गंगा नदी तट पर स्थित सिमरिया धाम का हरिद्वार के तर्ज पर विकास किया जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिमरिया को 115 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रिवर फ्रंट की सौगात देंगे। लंबे समय से सिमरिया धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे थे। इसके विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने खजाना खोल दिया है।
बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा सिमरिया घाट पर सीढ़ी निर्माण सहित रिवर फ्रंट निर्माण कार्य के लिए 115 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पूर्व से ही केंद्र की नमामि गंगे योजना के तहत एनबीसीसी कंपनी द्वारा 11 करोड़ रुपये की लागत से श्मशान घाट के पास सीढ़ी, चेंजिंग रूम, शौचालय, लाइट सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहा है। अब बिहार सरकार ने रिवर फ्रंट निर्माण कार्य की भी स्वीकृति दे दी है, जिसका आज मुख्यमंत्री के हाथों शिलान्यास होगा।
राजेंद्र पुल के पूरब सिमरिया गंगा नदी तट पर रिवर फ्रंट के निर्माण से सिमरिया धाम में देशभर से पर्यटकों के आने का रास्ता खुल जाएगा। इससे राजस्व के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार में भी वृद्धि होगी। सिमरिया धाम के विकास को लेकर स्वामी चिदात्मन जी महाराज का वर्षों से प्रयास चलता रहा। आज उनका प्रयास सफल हो रहा है।
रिवर फ्रंट के निर्माण के लिए आवंटित 114.97 करोड़ रुपये से सिमरिया में 550 मीटर लंबा रिवर फ्रंट बनेगा। इसके साथ ही स्थाई सीढ़ी घाट, यात्री सुविधाओं के लिए अस्थाई निवास, स्नानागार, चेंजिंग रूम, हाइमास्ट लाइट, बैठने के लिए बेंच, पार्क, धार्मिक अनुष्ठान स्थल सहित एनएच 31 से सिमरिया घाट तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर साढ़े बारह बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से सिमरिया धाम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सिमरिया गंगा नदी तट पर सीढ़ी घाट निर्माण एवं अन्य विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद गंगा नदी तट पर सीढ़ी घाट निर्माण कार्य की नींव रखेंगे। इस दौरान सिमरिया गंगा नदी तट पर किसी भी लोगों को जाने की अनुमति नहीं है। गंगा नदी तट पर नींव पूजन के बाद मुख्यमंत्री मीडिया से बात करेंगे। डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन और गंगा दशहरा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
गंगा दशहरा के दौरान आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान वीआइपी एवं अन्य अतिथियों के आगमन को लेकर कार्यक्रम के पूरब दिशा में पार्किंग स्थल बनाया गया है। बाकी गाड़ी पार्किंग स्थल पर ही रहेंगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम सहित अन्य जगहों पर आठ डीएसपी, 150 पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट एवं करीब आठ सौ पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर आने के पहले सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।