जमुई: जमुई में समधी मिलन के दौरान हर्ष फायरिंग में छात्रा की सिर में गोली लगने मौत हो गई। घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव की है। मृतका मिर्चा गांव निवासी रविन्द्र राम की पुत्री सोनम कुमारी है। घटना सोमवार की देर रात की है। सोनम कुमारी बीए पार्ट वन की छात्रा थी।
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोनम के शव को लेकर मंगलवार की अहले सुबह जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित मिर्चा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। लोगों का कहना था कि बिहार में शराबबंदी लागू है फिर भी धडल्ले से शराब बिक रहा है। सरकार और पुलिस जानबूझ कर शराब बिकवा रही है। और यही वजह है कि बारात में कई बाराती शराब पीकर झूम रहे थे और इसी क्रम में शराबी बाराती ने हर्ष फायरिंग करते हुए छात्रा की जान ले ली।

पुलिस ने हटवाया जाम
घटना के बाद सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। आरोपी टाउन थाना क्षेत्र के बिठलपुर निवासी अमित कुमार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मृतक सोनम पार्ट वन की छात्रा थी। वह तीन बहन व दो भाई में सबसे बड़ी थी।

