पटनाः जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने सोमवार को हज यात्रा पर जाने वाले सीमांचल क्षेत्र के आठ सदस्यीय टोली का पटना जंक्शन पर फूल देकर स्वागत किया. हज पर जाने वाली सभी लोग सहरसा पटना राजरानी ट्रेन से पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर उतरे, जहां पप्पू यादव ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें अपनी तरफ से गाड़ी का प्रबंध करके हज भवन तक पहुंचाया. सीमांचल के 8 लोगों का ग्रुप हज भवन से शाम 6:00 बजे मक्का के लिए रवाना होगा. रवाना होने से पूर्व पटना जंक्शन पर हज यात्रियों ने कहा कि वह हज के दौरान अपने देश में अमन चैन की दुआ मांगेंगे.
खुशनसीब लोग करते हैं हज यात्रा
इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि हज पर जाने वाले लोगों का स्वागत करने का उन्हें मौका मिला है. जिस प्रकार हजरत हुसैन का चयन मोहम्मद साहब ने किया उसी प्रकार अल्लाह की नजर में इंसानियत की मुकम्मल जिंदगी पूरी हो जाती है, उन्हें ही हज यात्रा का मौका मिल पाता है. हज दुनिया में खुशी और मुस्कुराहट के लिए किया जाता है. खुशनसीब लोग अपने जीवन में एक बार हज यात्रा कर पाते हैं.
जीवन में एक बार हज यात्रा जरूर करनी चाहिए
वहीं हज यात्री मोहम्मद तुफैल अहमद ने कहा कि वह रिटायर्ड शिक्षक हैं और इस बात से वह काफी खुश हैं कि उन्हें हज की यात्रा करने का मौका मिला है. हर मुसलमान को यदि उसमें क्षमता है तो जीवन में एक बार जरूर हज यात्रा करनी चाहिए. 5 फंडामेंटल स्टोन इस्लाम के जो है उसमें एक हज भी है. इस्लाम में हज बहुत ही पाक माना जाता है. वह हज के दौरान खुद के लिए परिवार के लिए देश के लिए समाज के लिए अमन चैन की दुआ मांगेंगे.


