सीवान : सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र के पूर्वी मोहल्ले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुठनी पूर्वी के ममउर गांव निवासी रामराज यादव के छोटे पुत्र अरविंद यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद उसके स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, अरविन्द सोमवार के शाम को गुठनी चौराहा से अपने गांव आ रहा था। आसमोहम्मद अंसारी के घर के पास सड़क पर रखे बालू से अनियंत्रित होकर गिर गया, तभी सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन उसे रौंदकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों नें आनन फानन में उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सुचना मिलते ही उसके स्वजन के साथ पूरा गांव अस्पताल में उमड़ गया।
मार्च में युवक की हुई थी शादी
बता दें की मार्च महीने में उसका खुशबू कुमारी के साथ विवाह हुआ था। उसकी मां सुभावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक अपने तीनों भाइयो में सबसे छोटा था। विवाह के बाद अभी गांव पर ही रह रहा था। वहीं, सूचना मिलते ही एस आई श्रवण पाल, जायलाल राम दलबल सहित मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए।
शव आते ही शुरू हुआ स्वजनों के चित्कार
सोमवार के देर शाम सड़क दुर्घटना में मृत युवक का शव मंगलवार की सुबह ममउर गांव पहुंचा। शव आते ही मृतक के स्वजन दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक की मां, पत्नी व बहनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।थानाध्यक्ष रणधीर कुमार नें बताया की शव का पोस्टमार्टम करके स्वजन को सौंप दिया गया है। आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।


