‘बिहार पुलिस को डंडा से ठीक करेंगे’, नीतीश कुमार के MLA गोपाल मंडल के फिर बिगड़े बोल

बिहार : जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने बड़बोलेपन से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर गोपाल मंडल ने ऐसा बयान दे दिया, जिससे सियासत गर्म हो गई है। नवगछिया में एक विवाह भवन में आयोजित जदयू कार्यकारिणी बैठक बुलायी गई थी। मंच से उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लोग कहते हैं कि जमीन का म्यूटेशन नहीं होता है। कोई काम नहीं होता है। व्यवस्था लचर है।

JDU MLA Gopal Mandal's son shot 4 people in Bhagalpur Bihar | बिहारः  भागलपुर में JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे ने 4 लोगों को मारी गोली, हालत  नाजुक | Patrika Newsउन्होंने आगे कहा कि हमको चुन कर भेजे हैं न, ऊपर सब कुछ ठीक होगा। हमारी सरकार मजबूत है हर काम करने को तैयार है। पूरे बिहार के थाना प्रभारी और सीओ बिगड़ चुके हैं। सुधारेगा कौन, हमारे जैसा गोपाल मंडल से काम नहीं होगा, तो हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं। एक ही बात कहते हैं काम करोगे या हम आए।गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि काम होने लायक है, तो करो नौकरी खतरे में मत डालो। हमको बुलाओ मत। अब सवाल है कि क्या बिहार में क्या विधायक के डंडे से सीओ और थाना प्रभारी काम करेंगे।

‘CM का विरोध करनेवालों का उड़ा देंगे गर्दन’

इससे पहले गोपाल मंडल नीतीश कुमार का विरोधकरने वालों को भी चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने भागलपुर में ही कहा था कि उनके सामने कोई नीतीश कुमार का विरोध करने की कोई हिम्मत नहीं करता। अगर कोई करेगा तो हम उसकी गर्दन ही उड़ा देंगे। इसके अलावा, विधायक का ट्रेन की बोगी में अर्धनग्न होकर घूमने का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद वो सुर्खियों में छा गए थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading