मुजफ्फरपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रभात पुस्तकालय, अमरख, पंचायत भवन के परिसर, मुज़फ़्फ़रपुर में सामाजिक संगठन प्रयत्न द्वारा ग्रामीणों के बीच दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रयत्न संस्था के संस्थापक प्रभात कुमार, प्रशिक्षिका दिप शिखा, युवा नेता शशि रंजन सिंह एवं शिक्षक संत राज बिहारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन भषण में सामाजिक संगठन के संस्थापक प्रभात कुमार ने कहा कि योग से कई सारी गंभीर बीमारियां हम दूर रह सकते हैं, मानसिक शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। इसके लिए योग हमें अपनाना होगा । उपस्थित लोगों को योग दिवस की शुभकामना दिया। युवा नेता शशिरंजन सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
योग शिक्षिका श्रीमती दीप शिखा कुमारी ने योग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योग आसन और प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए उनके लाभ के बारे में बताया कि कैसे योग जीवन में जीवन को स्वस्थ रख सकता है एवं कई सारी बीमारियो से दूर रख सकता है।लोगों ने भी काफी रुचि पूर्वक योग किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक संत राज बिहारी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विकास कुमार ने किया।मौके पर परमेश्वर पटवारी ने लोकगीत के माध्यम से योग के विषय में बताया । उक्त अवसर पर प्रयत्न के कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार, शिवानी, मुन्ना कुमार, कमलेश कुमार, सुधीर कुमार, उज्जवल कुमार, विवेक कुमार, बबलू कुमार, बैजनाथ महतो, रामानंद, महतो, कुशवाहा,सुशील कुमार,अखिलेश कुमार,परमेश्वर पटवारी,विंदेश्वर प्रसाद विमल,कमलेश कुमार गोपी,बाबुल भूमिका सराहनीय रही।




